Posts

Showing posts from August, 2020

Diet Plan for Vitiligo (Leucoderma) Patient

जो दवाये आपको प्राप्त हुई है उसे प्रतिदिन समयानुसार ले एवं इसके अतिरिक्त आपको नीचे दिए हुए लेख को जितना हो सके अपने जीवन मे उतारने के आवश्यकता है विटिलिगो  त्वचा की एक ऐसी समस्या हैं जिसमे त्वचा का कुछ भाग अपना वर्णक (पिग्मेंट) खोने लगते हैं। यह अवस्था तब उत्पन होती हैं जब त्वचा के वर्णक कोशिकाएं मिलेनॉयट्स मृत या कार्य करने में असमर्थ रहते हैं। विटिलिगो के होने के कारण अभी तक अज्ञात है। अनुसंधान से यह पता चला हैं की विटिलिगो के उत्पन्न होने के कारणों मे स्व-प्रतिरक्षित (ऑटो इम्यून ) या वाईरल तनाव हो सकते हैं। विटिलिगो को आम तौर पर दो मुख्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है: सेगमेंट (खंड) और नॉन-सेगमेंट (खंड) विटिलिगो सफेद दाग वाले मरीजों के लिए डाइट प्लान :  Diet Plan for Vitiligo (Leucoderma) Patient आपने देखा होगा कि कई लोगों की त्वचा पर सफेद दाग हो जाते हैं। सफेद दाग त्वचा से संबंधित एक बीमारी है। इस बीमारी को विटिलिगो भी कहा जाता है। डॉक्टर के अनुसार, सफेद दाग में दर्द नहीं होता, और खुजली भी नहीं होती, लेकिन सूर्य की रोशनी में जाने पर सफेद दाग वाले स्थान पर थोड़ी जलन जरूर हो सक