गर्मी में आपको हो सकती हैं ये स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं , इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

Dr Prakash Soni

    B.Sc BHMS (Govt HMC Bhopal)
     DCA DNHE CCH (DELHI)

Specialist in All Type Chronic Diseases

“A fit Healthy Body – That is the Best Fasion Statement” 

गर्मी में आपको हो सकती हैं ये स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं , इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

गर्मी के मौसम कई ऐसी समस्या ऐसी होती है जिसके कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे में आपको खुद का ध्यान रखने की जरूरत है।

गर्मी के कारण हर कोई परेशान रहता है और कई लोग तो इसकी वजह से बीमार भी हो जाते हैं। सूर्य की तेज धूप से लगभग हर कोई प्रभावित होता है , स्किन प्रॉब्लम से लेकर कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कई लोग इस बात को गंभीरता से नहीं लेते हैंतो कई को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि गर्मी के कारण कौन सी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि गर्मी के कारण कौन-कौन सी हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है और इससे कैसे बचा जा सकता है

फूड पॉइजनिंग:
गर्मी के मौसम में लोग अधिक जंक फूड्स नूडल्स पास्ता आदि का सेवन करते हैं जिसके कारण बैक्टीरिया और हानिकारक कीटाणु पेट को प्रभावित करते हैं। ऐसे में फूड पॉइजनिंग होने की संभावना बढ़ जाती है। तो इससे बचने के लिए आप जंक फूड्स के बजाय हेल्दी फूड्स को अपने डाइट में शामिल करें अत्यधिक मात्रा में सलाद का प्रयोग करे

हीट स्ट्रोक:
सूरज की हानिकारक किरणों के कारण हीट स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक की वजह से रैशेजकमजोरीउल्टी जैसी समस्याएं होने लगती है। इसलिए धूप में जानें से पहले आपको कई प्रकार की सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि आप हीट स्ट्रोक से बच सके। इसके लिए अत्यधिक मात्रा में पानी का प्रयोग करे या कच्चे आम (कैरी) का शर्बत और नींबू पानी का प्रयोग करे बाहर निकलते समय बॉडी लोशन का प्रयोग करना एक सफल तरीका है स्किन को ब्लैक होने से बचाने के लिए

स्किन रैशेज:
गर्मी में स्किन रैशेज होना भी एक आम समस्या होती है। कई लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसके कारण स्किन रैशेज होने की संभावना अधिक होती है। स्किन रैशेज के कारण जलनखुजली जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में सनस्क्रीन लोशन लगाकर बाहर निकलें

टाइफाइड:
गर्मियों में होने वाली आम बीमारियों में से एक है टाइफाइड। टाइफाइड के लक्षण हैं: कमजोरीभूख कम लगनाथकावटपेट में दर्दतेज बुखार। ऐसे में आपको इसके लक्षण जैसे दिखे आपको डॉक्टर से संपर्क कर लेनी चाहिए। इस मौसम में पानी का विशेष ध्यान देवे पानी स्वच्छ हो इस पर ध्यान रखना अतिआवश्यक है 

इस लेख को लिखते समय विशेष सावधानी एवं महत्वपूर्ण किताबो एवं विषय विशेषज्ञ की मदद ली गयी है फिर भी किसी त्रुटि होने पर अनुरोध है अपने विवेक से उसे पूर्ण करे और अपने चिकित्सक या मुझसे से संपर्क कर सकते है 

 

 

 

 

 


Comments

  1. This is nice information thank you Dr sahab

    ReplyDelete
  2. बहुत ही उपयोगी जानकारी धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. Very Useful tips for us.
    Thanks Dr. Sahab.

    ReplyDelete
  4. You are not only a homeopathic doctor, but treat the patient in all the cases.

    ReplyDelete
  5. When you’re importing and sending paperwork to verify your identification, you need to certain that|be certain that|ensure that} no unauthorized third-party has entry to them. Site security, subsequently, doesn’t only embrace internet site} itself but also what the on line casino does on the backend. You’ll usually discover details about this of their phrases and situations and their privateness coverage. If doubtful, contact their help thecasinosource.com and ask for more detailed data.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Abdominal pain

Urinary incontinence